सुपरहिट अभिनेत्रियों की बेटियां जो फिल्मों से हैं दूर

Feb 16, 2023Vivek Yadav

Source:@riddhimakapoorsahniofficial/Insta

Source:@riddhimakapoorsahniofficial/Insta

फिल्म इंडस्ट्री में अब स्टारकिड्स का दौर चल चुका है। लेकिन, कई सुपहरहिट एक्ट्रेसेस हैं जिनकी बेटियां एक्टिंग से अबतक दूर हैं।

Source:@riddhimakapoorsahniofficial/Insta

रिद्धिमा कपूर

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर ने फिल्मों को छोड़ ज्वेलरी मेकिंग को अपना करियर चुना। रिद्धिमा का 'आर' ज्लेवरी ब्रांड भी है।

Source:@ahana_deol_vohra/Insta

अहाना देओल

अपने जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना ने  खुद को एक्टिंग से दूर रखा। अहाना ने बिजनेसमैन वैभन वोहरा से शादी की है।

Source:@shwetabachchan/Insta

श्वेता बच्चन नंदा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा एक राइटर, फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं। श्वेता ने कभी फिल्मों में काम नहीं किया।

Source:@officialraveenatandon/Insta

छाया टंडन

रवीन टंडन की बेटी छाया टंडन पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। रवीना जब 21 वर्ष की थीं तब उन्होंने छाया को गोंद लिया था।

Source:@sabapataudi/Insta

सबा अली खान

सबा अली खान एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर की बेटी हैं और सैफ अली खान उनके भाई हैं। सबा अली खान ज्लेवरी डिजाइनर हैं, उनकी डिजाइन की गई ज्वेलरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार पसंद करते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें