Jan 18, 2025

चीन में सुपरहिट साबित हुईं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में, की जमकर कमाई

Archana Keshri

भारतीय फिल्मों ने न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। खासतौर पर चीन में, भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। यहां हम आपको उन 10 भारतीय फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने चीन में सबसे ज्यादा कमाई की और अपनी गहरी छाप छोड़ी।

Source: Still from Film

Dangal (2016)

इस फिल्म ने चीन में 1305.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Secret Superstar (2017)

इस फिल्म ने चीन में 757.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Andhadhun (2018)

इस फिल्म ने चीन में 333.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Bajrangi Bhaijaan (2015)

इस फिल्म ने चीन में 295.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Hindi Medium (2017)

इस फिल्म ने चीन में 219.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Hichki (2018)

इस फिल्म ने चीन में 156.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

PK (2014)

इस फिल्म ने चीन में 128.58 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Mom (2017)

इस फिल्म ने चीन में 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Toilet Ek Prem Katha (2017)

इस फिल्म ने चीन में 100.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

Maharaja (2023)

इस फिल्म ने चीन में 91.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source: Still from Film Poster

पाइपलाइन में हैं सैफ अली खान की ये फिल्में, अटैक की वजह से प्रोजेक्ट पर पड़ेगा असर?