चीन में सुपरहिट साबित हुईं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में, की जमकर कमाई

भारतीय फिल्मों ने न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। खासतौर पर चीन में, भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। यहां हम आपको उन 10 भारतीय फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने चीन में सबसे ज्यादा कमाई की और अपनी गहरी छाप छोड़ी।

Dangal (2016)

इस फिल्म ने चीन में 1305.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Secret Superstar (2017)

इस फिल्म ने चीन में 757.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Andhadhun (2018)

इस फिल्म ने चीन में 333.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Bajrangi Bhaijaan (2015)

इस फिल्म ने चीन में 295.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Hindi Medium (2017)

इस फिल्म ने चीन में 219.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Hichki (2018)

इस फिल्म ने चीन में 156.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

PK (2014)

इस फिल्म ने चीन में 128.58 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Mom (2017)

इस फिल्म ने चीन में 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Toilet Ek Prem Katha (2017)

इस फिल्म ने चीन में 100.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Maharaja (2023)

इस फिल्म ने चीन में 91.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।