May 26, 2024
गौरव शर्मा और नितिन एनजे ने 'डांस दीवाने 4' की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।
Source: @gauravsharmaofficial_/Insta
22 साल के गौरव दिल्ली के रहने वाले हैं तो वहीं, नितिन बैंगलुरू से हैं। दोनों को अलग-अलग डांस फॉर्म में महारत हासिल है।
अपने इंटरव्यू में दोनों विनर्स ने बताया कि वह इस जीती हुई रकम का क्या करेंगे।
'डांस दीवाने 4' की ट्रॉफी के साथ ही दोनों को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं।
गौरव शर्मा ने बताया कि, दोनों 10-10 लाख रुपये लेंगे और वो अपने हिस्से की जीती हुई राशि से पिता द्वारा लिए गए लोन चुकाएंगे।
लोन चुकाने के बाद गौरव एक छोटी सी कार भी खरीदना चाहते हैं।
नितिन का कहना है कि वो अपनी जीती हुई रकम का एक हिस्सा एक चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेट करेंगे और बाकी का पैसा पेरेंट्स को दे देंगे।
गौरव बॉलीवुड में कोरियोग्राफ के तौर पर काम करना चाहते हैं तो वहीं, नितिन स्टार अभिनेता प्रभु देवा की तरह एक अच्छा डांसर और एक्टर बनना चाहते हैं।
हनीमून पर पति दीपक चौहान संग रोमांटिक हुईं आरती सिंह