May 25, 2024
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। शालीन भनोट से तलाक के बाद उन्होंने पिछले साल मार्च में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी।
Source: kaurdalljiet/instagram
हालांकि शादी के एक साल पूरे होने से पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। शादी के बाद एक्ट्रेस अपने पति के साथ रहने केन्या चली गई थीं, लेकिन अब वह अपने बेटे के साथ भारत लौट आई हैं।
Source: kaurdalljiet/instagram
अपनी शादी को लेकर दलजीत कई महीनों तक चुप रहीं, लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है। अब आखिरकार दलजीत ने रिश्ता टूटने की वजह बता दी है।
Source: kaurdalljiet/instagram
दरअसल, दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोल शेयर किया और उसमें लिखा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर उनकी क्या सोच है और इसके लिए आप किसे ब्लेम करोगे। उन्होंने 3 ऑप्शन दिए- लड़की, पति या फिर पत्नी।
Source: kaurdalljiet/instagram
इसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति निखिल का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह किसी SN नाम की लड़की के लिए कमेंट कर रहे हैं कि 'तुम मुझे अच्छा महसूस कराती हो।'
Source: kaurdalljiet/instagram
निखिल की पोस्ट को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा, "तुम सोशल मीडिया पर उसके साथ पोस्ट करते रहते हो बिना किसी शर्म के। तुम्हारी पत्नी और बेटा शादी के 10 महीने बाद वापस आ गए। पूरी फैमिली ही टॉर्चर हुई है। कम से कम बच्चों के लिए थोड़ा शर्म कर लेते।"
Source: kaurdalljiet/instagram
दलजीत ने आगे लिखा, "कम से कम अपनी पत्नी की थोड़ी इज्जत कर लेते पब्लिकली क्योंकि मैं तो अब तक चुप बैठी थी।" दलजीत के इस पोस्ट से यही पता चल रहा है कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है जिस वजह से वह उन्हें छोड़कर चली आई हैं।
Source: kaurdalljiet/instagram
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वह अपने बच्चों की खातिर चुप्पी चुनती है, जबकि उसका परिवार उसे गिरने न देने के लिए कसकर पकड़ लेता है। वह इंतजार करती है।"
Source: kaurdalljiet/instagram
बता दें, दलजीत और निखिल के अलग होने की खबर सबसे पहले इसी साल फरवरी में आई थी जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से शादी की कुछ तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपना सरनेम पटेल भी हटा दिया था।
Source: kaurdalljiet/instagram
दलजीत और निखिल की शादी 10 मार्च 2023 को हुई थी। दोनों ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी।
Source: kaurdalljiet/instagram
दलजीत ने निखिल से पहले शालीन भनोट से साल 2015 में शादी की थी। हालांकि उनका ये रिश्ता 6 साल बाद टूट गया। शालीन से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने उन पर भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है।
Source: kaurdalljiet/instagram
शालीन से तलाक के बाद दलजीत की मुलाकात निखिल से एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। तब उन्हें पता चला कि वह भी तलाकशुदा है और उनकी दो बेटियां हैं। उनकी एक बेटी अपनी मां के साथ रहती है तो दूसरी निखिल के साथ। बच्चों के जरिए ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे।
Source: niknpatel/instagram
आखिर क्या है नथ उतराई और अंगिया रस्म, जिसके बाद आम लड़की बनती थी तवायफ?