Mar 23, 2023Priya Sinha

Source: therealkarismakapoor/insta

Karisma Kapoor सहित इन 6 एक्ट्रेसेस ने भी तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी

Source: kaurdalljiet/insta

एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी और हनीमून पीरियड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, पर क्या आप जानते हैं टीवी और बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं रचाई है –

Source: therealkarismakapoor/insta

90’s की मोस्ट टैलेंटेड डीवा करिश्मा कपूर ने बिजनेसममैन संजय कपूर से शादी की थी। उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और तलाक हो गया। करिश्मा ने फिर दूसरी शादी नहीं की।

करिश्मा कपूर

Source: mahimachaudhry1/insta

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी आज तक नहीं की।

महिमा चौधरी

Source: m_koirala/insta

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने बिजनेसमैन सम्राट दहल से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी नहीं की है।

मनीषा कोइराला

Source: retrobollywood/insta

आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने भी मनीष मखीजा से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी नहीं की है।

पूजा भट्ट

Source: retrobollywood/insta

एक्ट्रेस सारा अली खान की मां अमृता सिंह ने सैफ अली खान से तलाक लेने के बाद भी दूसरी शादी नहीं की।

अमृता सिंह

Source: imrashamidesai

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं रचाई।

रश्मि देसाई

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें