18 मार्च को दूसरी बार दुल्हन बनेंगी Dalljiet Kaur, यहां जानें कौन है दूल्हा

Mar 04, 2023Priya Sinha

Source: kaurdalljiet/insta

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं।

Source: kaurdalljiet/insta

दलजीत अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी करने जा रही हैं।

Source: kaurdalljiet/insta

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत 18 मार्च को शादी करेंगी।

Source: kaurdalljiet/insta

वहीं, 17 मार्च को दलजीत-निखिल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स होंगे।

Source: kaurdalljiet/insta

दलजीत के फैंस उनकी दूसरी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

Source: kaurdalljiet/insta

दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। दोनों का एक बेटा है।

Source: kaurdalljiet/insta

यही नहीं, दलजीत के होने वाले दूल्हे निखिल पटेल की भी ये दूसरी शादी होगी। निखिल पहले से दो बेटियों के पिता हैं।

Source: kaurdalljiet/insta