Apr 01, 2024

इन 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं करीना कपूर खान

Vivek Yadav

करीना कपूर खान इस वक्त अपनी फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं, करीना कपूर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

हम दिल दे चुके सनम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान स्टारर 'हम दिल दे चुके सनम' भी पहले करीना कपूर को ऑफर हुई थी। उनके मना करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट कर लिया गया था।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

क्वीन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2013 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'क्वीन' पहले करीना कपूर के पास गई थी। उनके मना करने के बाद कंगना रनौत को कास्ट कर लिया गया।

गोलियों की रासलीला राम-लीला

संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' भी करीना कपूर को ऑफर की गई थी और उन्होंने हां भी कर दिया था। लेकिन बाद में किसी वजह से वो इससे आउट हो गईं।

चेन्नई एक्सप्रेस

'चेन्नई एक्सप्रेस' के भी मेकर्स पहले करीना कपूर के पास गए थे। लेकिन वक्त न होने के चलते एक्ट्रेस ने इस फिल्म को साइन नहीं की जिसके बाद दीपिका पादुकोण को कास्ट कर लिया गया।

कहो ना प्यार है'

'कहो ना प्यार है' की भी पहली पसंद करीना कपूर थीं। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा कलेक्शन किया था।

फैशन

साल 2008 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'फैशन' के मेकर्स पहले करीना कपूर को कास्ट करना चाहते थे। उनके मना करने के बाद प्रियंका चोपड़ा को साइन कर लिया गया।

कल हो ना हो

'कल हो न हो' के लिए करण जौहर पहले करीना कपूर को कास्ट करना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के बराबर फीस की डिमांड की थी जिसके चलते उन्हें कास्ट नहीं किया गया।

शाहरुख या बादशाह, जानिए किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास है सबसे महंगी Rolls Royce