स्टाइलिश विंटर आउटफिट्स के लिए इन एक्ट्रेसेस को करें कॉपी

Source: sonamkapoor/insta

Source: therealkarismakapoor/insta

करिश्मा कपूर

विंटर में कूल दिखना है तो करिश्मा कपूर का ये डेनिम सेट ज़रूर ट्राय करें। एक्ट्रेस ने यहां डेनिम ब्लेज़र के साथ डेनिम पैंट और मैचिंग टी-शर्ट को पेयर किया है।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति चोपड़ा

परिणीति का ये कम्पलीट विंटर लुक आपको भी इंस्पायर कर सकता है। परिणीती ने यहां पफर जैकेट के साथ लेदर जैगिंग को वियर किया है जो विंटर लुक के लिए परफेक्ट है।

Source: sonamkapoor/insta

सोनम कपूर

ओवरकोट का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। सोनम कपूर का ये ओवरकोट स्टाइल आप भी कैरी करें और खुद को हटकर लुक दें।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा शेट्टी

ठंड में ट्रेडिशनल लुक के साथ भी आप ग्लैमरस और गॉर्जियस लग सकती हैं। यहां देखें शिल्पा ने कैसे वेलवेट स्कर्ट को मैचिंग कॉप टॉप और जैकेट के साथ खुद को स्टाइल किया है।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

विंटर लुक को ध्यान में रखते हुए हिना ने यहां ब्लू कलर के हाई नेक स्वेटर के साथ ब्लैक लेदर शॉर्ट स्कर्ट और ब्लैक लेंगिंग्स को पेयर किया है।