May 22, 2023Vivek Yadav

Source:@ihansika/insta

South सुपरस्टार्स के विवाद: किसी ने दी गाली तो किसी ने धमकी

साउथ के कई सुपरस्टार विवादों में रह चुके हैं। इसमें से किसी ने गाली दी तो किसी की धमकी सुर्खियों में रही। आइए जानते हैं इनके बारे में:

Source:Akkineni Nagarjuna/insta

नयनतारा और तमिल फिल्म स्टार सिंबू का इंटीनेट किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था जिसके बाद काफी बवाल मचा था। कहा जाता है कि इसी वजह से दोनों का रिश्ता भी खत्म हुआ था।

नयनतारा

Source:@wikkiofficial/insta

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी विवादों में रह चुके हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट से इनकार करने पर उनकी खूब आलोचना हुई थी।

अल्लू अर्जुन

Source:@alluarjunonline/insta

साउथ सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता नरेश को उनकी पत्नी राम्या रघुपति ने पवित्रा लोकेश संग रंगे हाथों पकड़ा था।

नरेश

Source:Naresh/FB

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, साउथ मेगास्टार राम चरण पर ट्रैफिक में रास्ता नहीं देने पर दो लोगों से मारपीट करने का आरोप लगा था।

राम चरण

Source:@alwaysramcharan/insta

नागार्जुन भी विवादों से अछूते नहीं हैं। उनपर एक महिला पत्रकार को गाली देने और धमकाने का आरोप लग चुका है।

नागार्जुन

Source:Akkineni Nagarjuna/insta

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नहाते हुए एक वीडियो लीक हुआ था जिसके बाद खूब हो-हल्ला मचा था।

हंसिका मोटवानी

Source:@ihansika/insta

अनिरुद्ध रविचंदर और एंड्रिया जेरेमिया का इंटीमेट वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ था। जिसके बाद दोनों काफी विवादों में रहे।

अनिरुद्ध रविचंदर और एंड्रिया जेरेमिया

Source:@therealandreajeremiah/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें