फॉलोअर्स कम होने से परेशान थीं मीशा अग्रवाल, बहन ने बताया कंटेंट क्रिएटर ने की आत्महत्या

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

26 अप्रैल को खबर आई थी कि कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है।

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

फिर उनकी दोस्त की एक पोस्ट से पता चला कि उन्होंने आत्महत्या की थी।

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

अब मीशा की प्रोफाइल पर उनकी बहन ने बताया है कि वो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लेकर कितना परेशान थीं।

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

उन्होंने मीशा के फोन का वॉलपेपर शेयर किया है, जिसमें फॉलोअर्स 1 मिलियन लिखे हैं और इससे ये पता चलता है कि ये उनका ड्रीम था।

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

मीशा की बहन ने बताया कि उन्हें ये डर था कि जब उनके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वो बेकार महसूस करने लगी थीं।

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

उनकी बहन ने बताया कि मीशा ने उनसे कहा था, "'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।"

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta

मीशा की बहन ने लिखा है, "दुख की बात ये है कि वो इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार तबाह हो गया।"

Photo Credit : Misha Agrawal/Insta