शहर की छोरी बनी गांव की गोरी, सारा ने सादगी से लूटा दिल

Nov 17, 2022

Priya Sinha

स्टाइलिश सारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी खूब मशहूर हैं।

Source: saraalikhan95/insta

सादगी भरा लुक

यूं तो सारा ज्यादातर अपनी सादगी से ही लोगों का दिल लूट लेती हैं।

Source: saraalikhan95/insta

ट्रेडिशनल आउटफिट

सारा को आप अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट में ही देखेंगे फिर चाहे वे सिंपल सलवार-सूट हो, लहंगा या फिर साड़ी।

Source: saraalikhan95/insta

गांव की गोरी बनीं सारा

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सारा शहर की छोड़ी से गांव की गोरी के रूप में नजर आ रही हैं।

Source: saraalikhan95/insta

साड़ी में सारा

सारा ने गांव की गोरी बनने के लिए गुलाबी साड़ी, कानों में झुमका और हाथों में चूड़ियों को पहना है जो उन पर खूब फब रहा है।

Source: saraalikhan95/insta

देसी अंदाज

सारा का देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

Source: saraalikhan95/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

व्हाइट साड़ी में हुस्न की मल्लिका लग रहीं रकुल प्रीत सिंह