Nov 17, 2022
Priya Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी खूब मशहूर हैं।
Source: saraalikhan95/insta
यूं तो सारा ज्यादातर अपनी सादगी से ही लोगों का दिल लूट लेती हैं।
Source: saraalikhan95/insta
सारा को आप अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट में ही देखेंगे फिर चाहे वे सिंपल सलवार-सूट हो, लहंगा या फिर साड़ी।
Source: saraalikhan95/insta
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सारा शहर की छोड़ी से गांव की गोरी के रूप में नजर आ रही हैं।
Source: saraalikhan95/insta
सारा ने गांव की गोरी बनने के लिए गुलाबी साड़ी, कानों में झुमका और हाथों में चूड़ियों को पहना है जो उन पर खूब फब रहा है।
Source: saraalikhan95/insta
सारा का देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
Source: saraalikhan95/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें