Jan 19, 2025
इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद शो से बाहर जाने से चुम ज्यादा दुखी नहीं नजर आईं।
Source: chum_darang/Insta
चुम अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की हैं और एक्टिंग करियर के लिए मुंबई आई थीं।
Source: chum_darang/Insta
चुम ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर शुरू किया था।
Source: chum_darang/Insta
2010 में चुम मिस ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंड यूनियन (AAPSU) का टाइटल जीता था।
Source: chum_darang/Insta
इसके बाद उन्होंने देश के कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया।
Source: chum_darang/Insta
चुम ने अपना एक्टिंग करियर 'पाताल लोक' से किया था।
Source: chum_darang/Insta
चुम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।
Source: chum_darang/Insta
अपने पिता और दादा की तरह क्रिकेटर क्यों नहीं बने सैफ अली खान?