Jul 23, 2023Vivek Yadav

Source: Christopher Nolan/FB

Oppenheimer से पहले भी क्रिस्टोफर नोलन बना चुके हैं हाई बजट फिल्में

Source: Christopher Nolan/FB

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्ट क्रिस्टोफर नोलन की हाल ही में फिल्म 'ओपनहाइमर' रिलीज हुई है। जो अपने बजट को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म 180 मिलियन डॉलर यानी 1475 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है। इससे पहले भी क्रिस्टोफर नोलन हाई बजट फिल्में बना चुके हैं।

Source: Christopher Nolan/FB

क्रिस्टोफर नोलन की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' को बनाने में 250 मिलियन डॉलर लगभग 2049 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

Source: Christopher Nolan/FB

फिल्म 'टेनेट' का बजट 200 मिलियन डॉलर लगभग 1639 करोड़ रुपये था।

Source: Christopher Nolan/FB

द डार्क नाइट भी क्रिस्टोफर नोलन की हाई बजट फिल्म थी। इसको बनाने में 185 मिलियन डॉलर (1516 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे।

Source: Christopher Nolan/FB

बैटमैन बिगिन्स का बजट 150 मिलियन डॉलर (लगभग 1229 करोड़ रुपये) था।

Source: Christopher Nolan/FB

इंटरस्टेलर को बनाने में 165 मिलियन डॉलर यानी करीब 1352 करोड़ रुपये लगे थे।