Jan 17, 2024
कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी फरहान फर्नीचरवाला से साल 2003 में अलग हो गई थीं
Source: pooja bedi/insta
फिरोज खान के बेटे फरदीन खान साल 2023 में अपनी पत्नी नताशा से अलग हुए।
Source: instagram
जावेद अख्तर के बेटे फरहान ने अधुना से 2017 में अपना रिश्ता खत्म कर लिया था
Source: farhan akhtar/insta
सुनील दत्त के बेटे संजू बाबा की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं जिनका ब्रेन ट्यूमर की वजह से 1996 में निधन हो गया था। 1998 में, संजय दत्त ने एक मॉडल रिया पिल्लई से शादी की, जिनसे उन्होंने 2005 में तलाक ले लिया था।
Source: sanjay dutt/insta
सलीम खान के बेटे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा साल 2017 में अलग हो गए थे।
Source: instagram
राकेश रोशन के बेटे ऋतिक अपनी पत्नी सुजैन से 2014 में अलग हो गए थे।
Source: Hrithik Roshan/insta
महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से शादी की थी और 11 साल बाद दोनों अलग हो गए थे।
Source: pooja bhatt
करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, लेकिन 2016 में उनका रिश्ता टूट गया था।
Source: karishma kapoor/insta
मुंबई में क्लीनिक के बाहर कुछ यूं नजर आईं रकुल प्रीत सिंह