Jan 22, 2025

औरंगजेब बने अक्षय खन्ना, येसूबाई बन छाई रश्मिका, 'छावा' से सामने आए इन स्टार्स के लुक

Rajshree Verma

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Source: @vickykaushal09/Insta

ऐसे में इसके फैंस बड़ी बेसब्री के साथ मूवी के आने का इंतजार कर रहे हैं। 22 जनवरी को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं।

Source: @vickykaushal09/Insta

इससे पहले उन्होंने इस मूवी से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें अभिनेता 'औरंगजेब' के किरदार में दिख रहे हैं।

Source: @vickykaushal09/Insta

उनका यह लुक देख कर हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।

Source: @vickykaushal09/Insta

इससे पहले रश्मिका मंदाना का भी फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस महारानी येसूबाई के किरदार में दिखाई दीं।

Source: @vickykaushal09/Insta

रश्मिका नाक में नथ, माथे पर बिंदी और सिर पर पल्लू लिए शानदार अंदाज में दिखाई दीं। उन्होंने अपने इस अवतार से लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

Source: @vickykaushal09/Insta

वहीं, विक्की कौशल के पहले ही कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। इस मूवी में वह मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।

Source: @vickykaushal09/Insta

लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म 'छावा' का निर्देशन किया है और दिनेश विजान इसके निर्माता है।

Source: @vickykaushal09/Insta

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यूं दिखें सैफ अली खान, देखें तस्वीरें