Jan 22, 2025
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Source: @vickykaushal09/Insta
ऐसे में इसके फैंस बड़ी बेसब्री के साथ मूवी के आने का इंतजार कर रहे हैं। 22 जनवरी को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं।
Source: @vickykaushal09/Insta
इससे पहले उन्होंने इस मूवी से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें अभिनेता 'औरंगजेब' के किरदार में दिख रहे हैं।
Source: @vickykaushal09/Insta
उनका यह लुक देख कर हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।
Source: @vickykaushal09/Insta
इससे पहले रश्मिका मंदाना का भी फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस महारानी येसूबाई के किरदार में दिखाई दीं।
Source: @vickykaushal09/Insta
रश्मिका नाक में नथ, माथे पर बिंदी और सिर पर पल्लू लिए शानदार अंदाज में दिखाई दीं। उन्होंने अपने इस अवतार से लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
Source: @vickykaushal09/Insta
वहीं, विक्की कौशल के पहले ही कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। इस मूवी में वह मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
Source: @vickykaushal09/Insta
लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म 'छावा' का निर्देशन किया है और दिनेश विजान इसके निर्माता है।
Source: @vickykaushal09/Insta
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यूं दिखें सैफ अली खान, देखें तस्वीरें