Feb 12, 2025
विक्की कौशल फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं।
Source: Vicky Kaushal/Insta
'छावा' को सिनेमाघरों वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा।
Source: Vicky Kaushal/Insta
फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं। उन्होंने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।
Source: Vicky Kaushal/Insta
ऐसे में 'छावा' की रिलीज से पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट और टीम पहुंची थी।
Source: Vicky Kaushal/Insta
इस दौरान विक्की ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने शूटिंग से पहले उनके आगे 3 शर्तें रखी थी।
Source: Vicky Kaushal/Insta
विक्की ने बताया, 'लक्ष्मण सर ने मुझे स्ट्रिक्ट निर्देश दिए थे कि तीन चीज है। जब तक ये चीजें पूरी नहीं होतीं मैं शूटिंग शुरू नहीं करूंगा।'
Source: Vicky Kaushal/Insta
विक्की बताते हैं, 'उन्होंने कहा एक तो फिजिकली तगड़ा लगना है ताकि शेर से लड़ते हुए रियल लगो।'
Source: Vicky Kaushal/Insta
एक्टर ने बताया, 'दूसरी शर्त घुड़सवारी आनी चाहिए। कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगा। तीसरा, तलवारबाजी और सारे एक्शन रियल होंगे। VFX यूज नहीं होगा। इसमें मुझे 6-7 महीने लगे थे।'
Source: Vicky Kaushal/Insta
अब कैसी दिखती हैं साउथ इंडियन ‘विंक गर्ल’ प्रिया वारियर?