Dec 28, 2023 Vivek Yadav

Source: Social Media

चीनी कम' की चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खरा ने रचाई शादी, तस्वीरें आईं सामने

साल 2007 में आई अमिताभ बच्चन और तब्बू स्टारर फिल्म 'चीनी कम' की चाइल्ड आर्टिस्ट स्विनी खरा अब 25 साल की हो गई हैं और उन्होंने शादी रचा ली है जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

स्विनी खरा ने उर्वीश देसाई से शादी की है। दोनों की तस्वीरें सामने आई है जिसमें ये जोड़ी कमाल की लग रही है।

दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ये शादी राजस्थान के जयपुर में संपन्न हुई है।

स्विनी खरा की शादी की जो तस्वीरें और वीडियो समाने आया है उसमें वो ग्रैंड एंट्री करती हुई दिख रही हैं।

एक्ट्रेस ने पिंक कलर का हैवी लहंगा पहना है जिसके साथ दुपट्टा पेयरअप किया है।

स्विनी ने गले में सिल्वर कुंदन नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ मांग टीका और पिंक चूड़े में बेहद खूहसूरत लग रही हैं।

वहीं, उनके दुल्हे राजा ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

चीनी कम के अलावा स्विनी खरा ने 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के साथ ही 'जिंदगी खट्टी मीठी' और 'दिल मिल गए' जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं।