Jul 04, 2023Priya Sinha
Source: asopacharu/insta
Source: asopacharu/insta
राजीव सेन से तलाक के बाद चारू एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
Source: asopacharu/insta
टीवी सीरियल ‘कैसा है रिश्ता अंजाना सा’ में चारू नेगेटिव किरदार निभा रही हैं।
Source: asopacharu/insta
चारू ने खुद टीवी सीरियल की पूरी टीम के साथ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
Source: asopacharu/insta
चारू अपने करियर की नई शुरुआत से बेहद खुश हैं।
Source: asopacharu/insta
चारू ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- 'नया शो, नया चैप्टर, नई जर्नी।'
Source: asopacharu/insta
चारू के फैंस उन्हें करियर की नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।