चारू असोपा और राजीव सेन अब नहीं लेंगे तलाक, अपने रिश्ते को देंगे एक और मौका 

Source: asopacharu/insta

Sep 01, 2022

Priya Sinha

Source: rajeevsen9/insta

स्टार कपल

टीवी के फेमस स्टार कपल में से एक हैं कपल चारु असोपा और राजीव सेन।

Source: asopacharu/insta

फैंस के लिए गुड न्यूज़

राजीव सेन और चारु असोपा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। जी हां, काफी समय से कपल के तलाक की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया है।

Source: asopacharu/insta

जारी किया बयान

कपल ने अपने रिश्ते के बारे में इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसके बाद से लोगों के बीच हड़कंप सा मच गया।

Source: asopacharu/insta

प्यार का हुआ अहसास

ये कहना गलत नहीं होगा कि समय रहते राजीव और चारु को अपने प्यार का अहसास हुआ और अब दोनों साथ आ गए हैं।

Source: rajeevsen9/insta

2019 में हुई थी शादी

चारु ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई व मॉडल राजीव सेन से साल 2019 में शादी की थी। बता दें शादी के कुछ ही दिनों के बाद से उनका रिश्ता काफी तनाव भरा रहा था।

Source: asopacharu/insta

2021 में किया बच्ची का स्वागत

दोनों ने साल 2021 में एक बच्ची का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने ज़ियाना रखा है।

Source: asopacharu/insta

जून 2022 में तलाक लेने का लिया फैसला

जून 2022 में खुद चारु ने इसकी पुष्टि की थी कि वे राजीव से आधिकारिक रूप से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि, अब कपल ने अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर साथ आने का फैसला कर लिया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Ganesh Chaturthi 2022: इन सितारों के घर पधारे बप्पा