Mar 26, 2024

51 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं 'चक दे इंडिया' की ये एक्ट्रेस

Gunjan Sharma

जिन्होंने 'चक दे इंडिया' से खूब नाम कमाया।

Source: vidyamalavade/Insta

विद्या 51 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिटनेस 16 साल की लड़की को भी टक्कर दे सकती है।

Source: vidyamalavade/Insta

विद्या ने शाहरुख खान स्टारर 'चक दे इंडिया' में गोलकीपर का रोल प्ले किया था।

Source: vidyamalavade/Insta

विद्या खुद को फिट रखने के लिए मेडिटेशन करती हैं।

Source: vidyamalavade/Insta

वह अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

Source: vidyamalavade/Insta

वर्कआउट उनकी डेली लाइफ का हिस्सा है जो उन्हें इस उम्र में भी फिट और एक्टिव रखने में मदद करता है।

Source: vidyamalavade/Insta

विद्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादी की हैं। पहली शादी उन्होंने साल 2002 में अरविंद बग्गा से की थी।

Source: vidyamalavade/Insta

वह एक पायलेट थे और प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी। इसके 9 साल बाद उन्होंने लाइफ को दूसरा मौका दिया और स्क्रीनप्ले राइटर और एसोसिएट डायरेक्टर संजय दायमा से शादी की।

Source: vidyamalavade/Insta

‘वांटेड’ से ‘सिंघम’ तक, इन फिल्मों में विलेन बन प्रकाश राज ने खूब लूटी वाहवाही