सेलेब्स की आशिकी: इन 6 सितारों ने प्यार में की सारी हदें पार, किसी ने छोड़ा नॉनवेज तो किसी ने बनवाया टैटू

Source: kareena_deepika_fc/insta

Source: dreamgirlhemamalini/insta

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने किया धर्म परिवर्तन

जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ तब वे शादीशुदा थे और हिंदू मैरिज एक्ट के तहत एक पत्नी के होते कोई दूसरी शादी नहीं कर सकता। इसी के चलते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली।

Source: happylifepartner/facebook

आमिर खान ने लिखा खून से लव लेटर

आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने खून से रीना को लव लेटर लिख डाला था।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण ने बनवाया था टैटू

टीनएज लड़कियों की तरह दीपिका पादुकोण ने अपने पहले प्यार रणबीर कपूर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था।

Source: music_love_status_/insta

करीना कपूर बन गईं वेजिटेरियन

करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लगभग 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और इस दौरान करीना अपने प्यार शाहिद के लिए पूरी तरह से वेजिटेरियन बन गई थी।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय कुमार ने गुदवाया टैटू

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपने अपने कंधे पर वाइफ ट्विंकल के निक नेम टीना का टैटू गुदवाया हुआ है और साथ ही बेटे आरव और बेटी नितारा के नाम के टैटू भी उन्होंने गुदवा रखें है।

Source: yanaguptaofficial/insta

याना गुप्ता ने पूरे शरीर पर लिखा बॉयफ्रेंड का नाम

'चलो दिल्ली', 'मर्डर-2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी याना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का नाम अपने पूरी बॉडी पर लिखवाया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ऑनस्क्रीन KISS को लेकर ये क्या बोल गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया को बताया BORING