जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ तब वे शादीशुदा थे और हिंदू मैरिज एक्ट के तहत एक पत्नी के होते कोई दूसरी शादी नहीं कर सकता। इसी के चलते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली।
आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने खून से रीना को लव लेटर लिख डाला था।
टीनएज लड़कियों की तरह दीपिका पादुकोण ने अपने पहले प्यार रणबीर कपूर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था।
करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लगभग 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और इस दौरान करीना अपने प्यार शाहिद के लिए पूरी तरह से वेजिटेरियन बन गई थी।
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपने अपने कंधे पर वाइफ ट्विंकल के निक नेम टीना का टैटू गुदवाया हुआ है और साथ ही बेटे आरव और बेटी नितारा के नाम के टैटू भी उन्होंने गुदवा रखें है।
'चलो दिल्ली', 'मर्डर-2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी याना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का नाम अपने पूरी बॉडी पर लिखवाया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें