अंबानी परिवार में गूंजी किलकारियां: शादी के 4 साल बाद जुड़वा बच्चों की मां बनीं ईशा, रखा ये खास नाम

Nov 20, 2022

Priya Sinha

अंबानी परिवार में खुशियां

अंबानी परिवार में एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी हैं।

Source: mukeshambani304/insta

ईशा बनीं मां

शादी के 4 साल बाद ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं।

Source: nitamukeshambani/insta

ये हैं बच्चों के नाम

खबरों की मानें तो अंबानी परिवार ने मिलकर नन्हें मेहमानों का नामकरण भी कर दिया है। जुड़वा बच्चों में लड़की का नाम आदिया तो वहीं, लड़के नाम कृष्णा रखा गया है।

Source: mukeshambani304/insta

2018 में हुई थी शादी

आपको बता दें कि ईशा और आनंद पीरामल 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में देश-दुनिया के कई बड़े सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे।

Source: celebrity_charcha/insta

मुकेश-नीता बनें नाना-नानी

साल 2020 में ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दादा-दादी बन गए थे और अब वे दो बच्चों के नाना-नानी भी बन गए हैं।

Source: mukeshambani304/insta

लगा बधाईयों का तांता

उधर, बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Source: mukeshambani304/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आलिया के बाद अब तारा हैं ‘कपूर खानदान’ की बहू बनने को तैयार?