May 21, 2025

हॉलीवुड सिंगर पर खुद की फोटोज शेयर करने पर केस दर्ज

राहुल यादव

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला खुद की फोटोज को शेयर करने का है।

जी हां, आपने सही पढ़ा। जेनिफर लोपेज के खिलाफ अपनी ही फोटोज को शेयर करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये केस उन पर पैपराजी एजेंसी ने किया है। दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने फोटोज का इस्तेमाल बिना परमिशन के किया है।

फोटोग्राफर एडविन ब्लैंको और उनकी एजेंसी बैकग्रिड ने आरोप लगाया कि जेनिफर ने अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल बिना परमिशन के किया है।

इस मुकदमे के तहत जेनिफर से उनकी हर फोटो के लिए 150,000 अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 1.28 करोड़ का हर्जाना मांगा गया है।

जेनिफर पर फोटोग्राफर ने उनकी दो फोटोज पर कॉपी राइट का क्लेम किया है। आरोप में कहा गया कि एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल पब्लिक अपीयरेंस, यूजर इंगेजमेंट और ब्रैंडेड कंटेंट को लोकप्रियता देने के लिए किया गया।

कॉपी राइट वाली फोटोज में अगर एक्ट्रेस के लुक की बात की जाए तो इसमें उन्हें व्हाइट ड्रेस के साथ व्हाइट कोट में देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'GG Weekend Glamour'

आपको बता दें कि जेनिफर लोपेज से पहले दुआ लीपा, जीजी हदीद और क्लो कार्दशियन भी ऐसे केस का सामना कर चुकी हैं।

परेश रावल के 10 आइकॉनिक किरदार, आपका फेवरेट कौन सा है?