May 19, 2024

Cannes 2024: कियारा आडवाणी ने पहना पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन, मरमेड लुक में बिखेरा जलवा

Archana Keshri

77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में हॉलीवुड के अलावा भारत से भी कई स्टार पहुंचे और जलवा दिखा रहे हैं।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कान्स में डेब्यू किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर उतरीं कियारा आडवाणी ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस मौके पर कियारा ने लाइट पिंक और ब्लैक कलर का एक ऑफ-शोल्डर सिल्क गाउन पहना था। इस गाउन में कोर्सेट और फिशटेल बॉटम था।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस गाउन के पीछे बड़ा सा बो अटैच किया गया था। इस ड्रेस को उन्होंने लॉन्ग नेट ग्लव्स के साथ कैरी किया था। इस गाउन में कियारा बेहद प्यारी लग रही थीं।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

अपने मरमेड वाले लुक के साथ कियारा ने डायमंड स्नैक स्टाइल नेकलेस पेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने बालों को एक ऊंचे बन में स्टाइल किया था।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया था। इससे पहले फ्रेंच रिवेरा में रहने के दौरान कियारा ने इससे पहले दो अलग-अलग आउटफिट्स फ्लॉन्ट किए थे।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

पहले उन्होंने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में एक नारंगी रंग का बॉडीकॉन ड्रेस पहना था। बाद में उन्होंने डिजाइनर प्रबल गुरुंग की आइवरी सैटिन हाई स्लिट गाउन पहनी थी।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस व्हाइट गाउन को उन्होंने मैचिंग पर्ल स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। हाल्फ ओपन हेयरस्टाइल और हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

‘प्यार के सागर में गोते लगाऊं…’, ‘आश्रम’ की पम्मी ने बयां किया दिल का हाल