May 19, 2023Priya Sinha

Source: mrunalthakur/insta

Cannes 2023: साइड कट व्हाइट गाउन में दिखा मृणाल ठाकुर का सिजलिंग अवतार

Source: mrunalthakur/insta

साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू कर लिया है।

Source: mrunalthakur/insta

सोशल मीडिया पर मृणाल का नया लुक सामने आया है, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Source: mrunalthakur/insta

व्हाइट कलर के साइड कट गाउन में मृणाल बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।

Source: mrunalthakur/insta

अपने ग्लैमरस लुक को मृणाल ने डस्की मेकअप और लाइट इयररिंग से पूरा किया है और साथ ही अपने बालों को सिंपल खुला रखा है।

Source: mrunalthakur/insta

इन तस्वीरों में मृणाल का एटीट्यूड भी साफ झलक रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Source: mrunalthakur/insta

सिंपल लुक में नजर आने वाली मृणाल का ये हॉट अवतार देख फैंस खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।