Cannes 2022: हिना खान का बोल्ड ब्लैक लुक हुआ वायरल 

Source: realhinakhan/insta

Source: realhinakhan/insta

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022

गॉर्जियस हिना खान दूसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था।

Source: realhinakhan/insta

बोल्ड ब्लैक लुक

कान्स समारोह के तीसरे दिन हिना ने बोल्ड ब्लैक लुक को कैरी किया था।

Source: realhinakhan/insta

ट्रांसपैरेंट श़ॉर्ट ड्रेस

हिना इस ब्लैक नेट की शॉर्ट ट्रांसपैरेंट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी फोटो से नजरें हटाना भी मुश्किल लग रहा है।

Source: realhinakhan/insta

लॉन्ग क्लॉथ टेल

हिना ने अपनी ब्लैक आउटफिट के साथ दोनों साइड में लॉन्ग क्लॉथ टेल लगा रखा है, जिसे वे लहराती हुई नजर आ रही हैं।

Source: realhinakhan/insta

ब्लैक हील्स

हिना ने अपने इस बोल्ड ब्लैक लुक को मैचिंग हील्स के साथ स्टाइल-अप किया है।

Source: realhinakhan/insta

ब्राउनिश टोन

हिना ने अपने मेकअप को ब्राउनिश टोन दिया है। लाइट ब्राउनिश आई मेकअप के साथ उन्होंने डीप ब्राउन लिपस्टिक भी लगाई है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें