May 03, 2024
हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस ही होटल से बाहर निकल गई थीं। इसके बाद वो हेडलाइन्स में आ गईं।
Source: Britney Spears/Insta
ये कोई पहली बार नहीं है जब ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इसके पहले भी सिंगर खुद से जुड़े विवादों को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। चलिए बताते हैं उन विवादों के बारे में।
Source: Britney Spears/Insta
ब्रिटनी पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब 19 साल की उम्र में उन्होंने अबॉर्शन करवा लिया था। वो जस्टिन टिमबरलेक के साथ परिवार बसाना चाहती हैं।
Source: Britney Spears/Insta
जस्टिन टिमबरलेक के साथ ब्रिटनी की ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था। जस्टिन और ब्रिटनी का रिश्ता 'It's Over' पर खत्म हो गया था।
Source: Britney Spears/Insta
ब्रिटनी ने जस्टिन को चीट किया था। जस्टिन के साथ हॉलीवुड सिंगर कोरियोग्राफर Wade Robson को डेट कर चुकी हैं। इस बात को उन्होंने खुद कबूला था।
Source: Britney Spears/Insta
ब्रिटनी ने 2007में अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ अपना सिर मुंडवा लिया था।
Source: Britney Spears/Insta
इसके अलावा ब्रिटनी अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। वो एक दो नहीं बल्कि कई स्टार्स को डेट कर चुकी हैं।
Source: Britney Spears/Insta
ब्रिटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।
Source: Britney Spears/Insta
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने फिर से कर ली शादी? वायरल हुईं फोटोज