Dec 16, 2025

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट, सनी देओल संग ये सितारे भी मचाएंगे पाकिस्तान में गदर

Vivek Yadav

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज गया है। इस फिल्म में सनी देओल पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे।

Source: jansatta

साल 1997 में आई फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर की यह अगली किस्त है। आइए डालते हैं फिल्म की स्टार कास्ट पर एक नजर:

Source: jansatta

सनी देओल इस फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभा रहे हैं।

Source: jansatta

वरुण धवन

बॉर्डर 2 में वरुण धवन भी पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे। इस फिल्म में वह मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में दिखाई देखें।

Source: jansatta

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ भारतीय वायु सेना के एफजी ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों बने नजर आएंगे।

Source: jansatta

अहान शेट्टी

बॉर्डर में जहां सुनील शेट्टी धमाल मचाते नजर आए थे तो वहीं, इसकी दूसरी किस्त में उनके बेटे अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर जोसेफ पायस अल्फ्रेड नोरोन्हा के किरदार में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

Source: jansatta

इन सितारों के अलावा फिल्म में मोना सिंह, सोमन बाजवा, और अन्या सिंह जैसे कई और कलाकार नजर आएंगे।

Source: jansatta

कब हो रही है रिलीज

बॉर्डर 2 अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके से तीन दिन पहले 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: jansatta

भारत में सबसे अधिक देखी गई ये पांच फिल्में, जानें बजट और कमाई