कभी सर्विस बॉय का काम करते थे बमन ईरानी
Image: Facebook
बमन ईरानी ने सुपरस्टार बनने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में की जाती है।
Image: Facebook
बमन ईरानी ने फिल्म जोश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Image: Facebook
इसके बाद फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में उन्होंने डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Image: Facebook
फिल्मों में आने से पहले वो होटल में सर्विस बॉय का काम करते थे।
Image: Facebook
बमन ईरानी ने मुंबई के ताज होटल में वेटर और रूम सर्विस स्टाफ का जॉब किया था।
Image: Facebook
बमन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक सर्विस बॉय के तौर पर की थी।
Image: Facebook
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Facebook