बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान सिर्फ 6 लोगों को INSTAGRAM पर करते हैं फॉलो, यहां जानें लिस्ट

Dec 31, 2022

Priya Sinha

बॉलीवुड के ‘किंग’

बॉलीवुड के किंग खान ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी एक बड़ा नाम है। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने एक अलग पहचान हासिल कर ली है।

Source: iamsrk/insta

‘पठान’ का है इंतजार

सुपरस्टार शाहरुख खान नए साल में अपनी फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दें पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का जहां कुछ लोग विवाद कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: iamsrk/insta

तगड़ी फैन फॉलोइंग

दिलों में राज करने वाले शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर एक्टर के 33.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Source: iamsrk/insta

सिर्फ 6 लोगों को करते हैं फॉलो

यूं तो इंस्टाग्राम पर शाहरुख को लाखों लोग फॉलो करते हैं पर खुद बादशाह सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं, यहां जानें लिस्ट –

Source: iamsrk/insta

गौरी खान

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान से कितना प्यार करते हैं ये बात किसी से छिपा हुआ नहीं है। ये बादशाह अपनी क्वीन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करता है।

Source: gaurikhan/insta

सुहाना खान

सिर्फ अपनी क्वीन ही नहीं बल्कि प्रिंसेस सुहाना खान को भी शाहरुख खान को फॉलो करते हैं। सुहाना के इंस्टा पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Source: suhanakhan2/insta

आर्यन खान

क्वीन और प्रिंसेस के अलावा शहारुख अपने बड़े प्रिंस आर्यन खान को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आर्यन के इंस्टा पर 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।

Source: suhanakhan2/insta

पूजा ददलानी

शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को भी इंस्टा पर फॉलो करते हैं। बता दें पूजा हर जगह शाहरुख के साथ जाती है।

Source: poojadadlani02/insta

आलिया छिब्बा

गौरी खान के भाई की बेटी और सुहाना की कजिन आलिया छिब्बा को भी शाहरुख इंस्टा पर फॉलो करते हैं।

Source: aliachhiba/insta

काजल आनंद

शाहरुख की इंस्टा फॉलोइंग लिस्ट में काजल आनंद का भी नाम शामिल हैं। बता दें कि ये पेशे से एक वकील हैं जो कई सेलिब्रिटी के केसस हैंडल कर चुकी हैं।

Source: gaurikhan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या है उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत से कनेक्शन, जानें वे कब-कब हुईं ट्रोल