Apr 26, 2024
आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के यूनिक नामों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे।
Source: Celebs/Insta
ऐश्वर्या राय के बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि उन्हें प्यार से गुल्लू बुलाया जाता है।
Source: Aishwarya Rai/Insta
आलिया भट्ट को आलू कहकर बुलाया जाता है।
Source: Alia Bhatt/Insta
रणबीर कपूर को रेमंड कहते हैं।
Source: Ranbir kapoor file photo
वहीं, प्रियंका चोपड़ा को प्यार से मिमी कहा जाता है।
Source: Priyanka Chopra/Insta
अनुष्का शर्मा के यूनिक निकनेम की बात की जाए तो उन्हें नुश्की कहकर पुकारा जाता है।
Source: Anushka Sharma/Insta
इसके साथ ही वरुण धवन को पप्पू कहा जाता है।
Source: Varun Dhawan/Insta
ऋतिक रोशन को दुग्गू और अक्षय कुमार को राजू कहकर पुकारा जाता है।
Source: Celebs/Insta
दिल्ली से पढ़े हैं आरती सिंह के पति, जानिए क्या करते हैं काम?