Apr 26, 2024

कोई आलू तो कोई पप्पू, जानते हैं बॉलीवुड के इन स्टार्स के यूनिक निकनेम?

राहुल यादव

आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के यूनिक नामों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे।

Source: Celebs/Insta

ऐश्वर्या राय के बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि उन्हें प्यार से गुल्लू बुलाया जाता है।

Source: Aishwarya Rai/Insta

आलिया भट्ट को आलू कहकर बुलाया जाता है।

Source: Alia Bhatt/Insta

रणबीर कपूर को रेमंड कहते हैं।

Source: Ranbir kapoor file photo

वहीं, प्रियंका चोपड़ा को प्यार से मिमी कहा जाता है।

Source: Priyanka Chopra/Insta

अनुष्का शर्मा के यूनिक निकनेम की बात की जाए तो उन्हें नुश्की कहकर पुकारा जाता है।

Source: Anushka Sharma/Insta

इसके साथ ही वरुण धवन को पप्पू कहा जाता है।

Source: Varun Dhawan/Insta

ऋतिक रोशन को दुग्गू और अक्षय कुमार को राजू कहकर पुकारा जाता है।

Source: Celebs/Insta

दिल्ली से पढ़े हैं आरती सिंह के पति, जानिए क्या करते हैं काम?