Apr 17, 2023Vivek Yadav
Source:@babasiddiqueofficial/Insta
Source:@viralbhayani/Insta
हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी ने अपने बेटे के साथ इफ्तार पार्टी की मेजबानी की। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा और सुनील शेट्टी सहित कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
Source:@viralbhayani/Insta
इस पार्टी में सलमान खान काले रंग के पठानी सूट में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे।
Source:Indian Express
इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान भी ब्लैक कलर के पठानी सूट में पहुंचे।
Source:@viralbhayani/Insta
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रीति जिंटा येलो कलर के शूट में बेहद ही गॉर्जियस लग रही थीं।
Source:@viralbhayani/Insta
इस पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जिनेलिया डिसूजा संग पहुंचे।
Source:@viralbhayani/Insta
इफ्तार पार्टी में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं पलक तिवारी लहंगे आउटफिट में पहुंची। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
Source:@viralbhayani/Insta
इस दौरान संजय दत्त भी नजर आएं।
Source:@viralbhayani/Insta
सुनील शेट्टी ब्लैक कलर के ट्राउजर और हाफ शर्ट पहनकर इफ्तार पार्टी में पहुंचे।