जानें अपने पीछे किन लोगों को अकेला छोड़ गए हैं केके

Source:@kk/Fb

केके का निधन

मशहूर सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया।

Source:@kk/Fb

लाइव कंसर्ट में बिगड़ी तबियत

कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

Source:@kk_live_now/Insta

देश में शोक की लहर

उनके जाने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Source:@kk/Fb

कई भाषाओं में गाया गाना

केके ने कई भाषाओं में अपनी आवाजा का जादू बिखेरा। वो हिंदी, तमिल, तेलुगू,कन्नड़ जैसी भाषाओं में गाना गा चुके थे।

Source:@kk/Fb

इन लोगों को पीछे छोड़ गए

केके जाते जाते अपने पीछे पत्नी ज्योती, बेचा नकुल और बेटी तमारा को छोड़ गए हैं।

Source:@kk_live_now/Insta

सुपरहिट गाने

केके ने जो भी गाने गाए वो सभी सुपरहिट साबित हुए। केके ने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, आशिक़ी 2 जैसी सुपहिट फिल्मों में गाना गया।

Source:@kk/Fb