Jan 17, 2024

क्या है घी कॉफी जिसे पीकर दिन की शुरुआत करती हैं बॉलीवुड की ये फिटनेस क्वीन्स

Gunjan Sharma

जैकलीन ने एक वीडियो में बताया था कि वह अपने दिन की शुरुआत अपनी बुलेटप्रूफ कॉफी यानी घी वाली कॉफी से करती हैं।

Source: Insta@jacquelienefernandez

रकुलप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें अब घी कॉफी की लत लग चुकी है। ये उनकी गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है।

Source: Insta@rakulpreet

भूमि पेडनेकर के ट्रांसफॉर्मेंशन ने सबको हैरान किया है। बता दें कि भूमि भी दिन की शुरुआत घी कॉफी से करती हैं।

Source: Insta@bhumipednekar

कृति सेनन सुबह उठकर सबसे पहले ब्लैक कॉफी में एक चम्मच घी मिलाकर पीती हैं।

Source: Insta@kritisanon

डॉक्टर्स के मुताबिक घी वाली कॉफी हेल्थी फैट के कारण नॉर्मल कॉफी की तुलना में अधिक एनर्जी देती है।

Source: freepik

ऐसा माना जाता है कि कैफीन और फैट मिलकर हमारी गट हेल्थ में सुधार करते हैं।

1 कप ब्लैक कॉफी में 1 से 2 बड़े चम्मच घी मिलाकर पीने से फायदा होता है।

Source: freepik

76 की उम्र में हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट करती हैं मुमताज