Jan 17, 2024
जैकलीन ने एक वीडियो में बताया था कि वह अपने दिन की शुरुआत अपनी बुलेटप्रूफ कॉफी यानी घी वाली कॉफी से करती हैं।
Source: Insta@jacquelienefernandez
रकुलप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें अब घी कॉफी की लत लग चुकी है। ये उनकी गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है।
Source: Insta@rakulpreet
भूमि पेडनेकर के ट्रांसफॉर्मेंशन ने सबको हैरान किया है। बता दें कि भूमि भी दिन की शुरुआत घी कॉफी से करती हैं।
Source: Insta@bhumipednekar
कृति सेनन सुबह उठकर सबसे पहले ब्लैक कॉफी में एक चम्मच घी मिलाकर पीती हैं।
Source: Insta@kritisanon
डॉक्टर्स के मुताबिक घी वाली कॉफी हेल्थी फैट के कारण नॉर्मल कॉफी की तुलना में अधिक एनर्जी देती है।
Source: freepik
ऐसा माना जाता है कि कैफीन और फैट मिलकर हमारी गट हेल्थ में सुधार करते हैं।
1 कप ब्लैक कॉफी में 1 से 2 बड़े चम्मच घी मिलाकर पीने से फायदा होता है।
Source: freepik
76 की उम्र में हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट करती हैं मुमताज