वीर सावरकर की काल कोठरी में कंगना रनौत, यहां देखें तस्वीरें

Image - Instagram

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत अंडमान द्वीप पर स्थित काला पानी जेल में वीर सावरकर सेल पर पहुंची थीं।

Image - Instagram

कंगना ने यहां पर वीर सावरकर की तस्वीर के आगे अपना शीश भी झुकाया।

Image - Instagram

इस खास मौके की तस्वीरें कंगना रणौत ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसे देख लोगों को उन पर गर्व हो रहा है।

Image - Instagram

इन तस्वीरों के साथ कंगना रणौत ने कैप्शन भी लिखा - ‘आज मैंने अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। यह देख कर मैं अंदर तक हिल गई। जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकर जी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी। उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया।’

Image - Instagram

इसके आगे कंगना ने लिखा है - ‘वे (अंग्रेज) उनसे कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकर जी को उन दिनों काला पानी में रखा था। समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया।’

Image - Instagram

कंगना ने अपने कैप्शन में ये भी लिखा - ‘कल्पना कीजिए उस डर का कि वो अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में उड़ा ना जाएं। वो लोग कितने कायर थे। यह कोठरी आजादी का सच है, ना कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है। मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन। जय हिंद।’

Image - Instagram

बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना रणौत ने चौथी बार सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है।

Video - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram