Apr 16, 2024

Bollywood Kissa: अगर शाहरुख खान की बात मान लेते सलमान खान तो आज नहीं होते सिंगल

Vivek Yadav

अरेस्ट हुए आरोपी

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस मामले में शामिल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को देर रात गुजरात के भुज से अरेस्ट किया गया है।

Source: @Salman Khan/FB

सलमान खान से जुड़ा किस्सा

ऐसे में जानते हैं सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा जिसके बारे में काफी कम ही लोगों को पता होगा।

Source: @Salman Khan/FB

दूल्हा कब बनेंगे भाईजान

सलमान खान के दर्शकों के साथ ही हर किसी के मन में ये सवाल घूमता है कि आखिर भाईजान कब दूल्हा बनेंगे और उनकी दुल्हनिया कौन होगी।

Source: @Salman Khan/FB

शाहरुख खान भी कर चुके हैं कोशिश

एक बार तो खुद शाहरुख खान भी सलमान खान को दूल्हा बनाने की कोशिश कर चुके हैं। उस दौरान अगर भाईजान ने उनकी बात मान ली होती तो आज वो सिंगल नहीं होते।

Source: @Salman Khan/FB

इस शो में हुआ था खुलासा

इसका खुलासा सलमान खान के शो 'दस का दम' में हुआ था। इस शो में शाहरुख खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संग पहुंचे थे।

Source: @Salman Khan/FB

शाहरुख खान ने किया था सवाल

बातों बातों में शाहरुख खान ने सलमान खान से सवाल किया था कि तुम शादी कब कर रहे हो। इसपर सलमान ने कहा था कि, मेरी शादी से तुम्हारा क्या फायदा होने वाला है।

Source: express-archives

सलमान खान को सेटल देखना चाहते हैं किंग खान

इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि, उनकी तमन्ना है कि वो शादी करके सेटल हो जाए।

Source: express-archives

जब रिश्ता तय करवाने ले गए थे शाहरुख खान

इसी के बाद सलमान खान ने खुलासा किया था कि एक बार तो शाहरुख खान ने अपनी ये तमन्ना पूरी करने की ठान भी ली थी और उन्हें एक लड़की से मिलवाने लेकर गए थे।

Source: express-archives

क्यों नहीं बन पाई बात?

इसपर शाहरुख खान ने उन्हें टोकते हुए कहा कि, उस वक्त सलमान खान का बिहेवियर बिल्कुल भी ठीक नहीं था। सलमान खान को दूल्हा बनाने कि तमन्ना किंग खान की भी अधूरी ही रह गई।

Source: express-archives

अरबपति होते हुए भी एक कमरे के घर में क्यों रहते हैं सलमान खान?