Mar 26, 2024
25 मार्च को देशभर में होली सेलिब्रेट की गई। इस त्योहार को शादी के बाद बॉलीवुड के कुछ कपल्स ने पहली बार मनाया। उन्होंने तस्वीरे भी शेयर की है। चलिए बताते हैं किसने कैसे होली खेली...
Source: Celebs/Insta
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने साथ में जमकर होली खेली। दोनों की ये पहली होली थी और इस मौके पर उन्हें रंगों में रंगा हुआ देखा गया।
Source: Randeephooda/Insta
होली के मौके पर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की भी फोटोज सामने आई। इस खास मौके पर एक्टर ने नई नवेली दुल्हनिया को kiss कर प्यार लुटाया।
Source: Pulkit Samrat/Insta
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पहली होली खेली। इस मौके पर कपल ने गुलाल लगाए हुए फोटो शेयर की है।
Source: Rakulpreet/Insta
सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में विकास परासर के साथ शादी की है। उन्होंने होली के मौके पर पति के साथ सज-धजकर तस्वीरें शेयर की है।
Source: sonarikabhadoriya/Insta
सुरभि चंदना ने हसबैंड करण शर्मा के साथ होली खेली। दोनों ने एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया और इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली।
Source: Surbhi chandana/Insta
एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने आशीश सजनानी के साथ होली मनाई। इस सेलिब्रेशन के मौके पर उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें सोनाली रंगों में डूबी नजर आई हैं।
Source: Sonnaliseygall/Insta
मीरा चोपड़ा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी की है। ऐसे में उन्होंने शादी के बाद अपनी पहली होली पति के साथ खेली है।
Source: Meera chopra/Insta
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में 90s की एक्ट्रेस का जलवा, इन हीरोइनों ने भी दिखाई अदाएं