एक्टर ही नहीं, बेहतरीन सिंगर भी हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स

Jun 22, 2023Rahul Yadav

Source:Celebs/Insta

श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने दो फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने 'सुन रहा है तू' और 'तेरी गलियां' गाने को गाया है।

Source:Shraddhakapoor/Insta

कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वो अदायगी के साथ-साथ अपनी आवाज के लिए भी जानी जाती हैं।

Source:Alia Bhatt/Insta

आलिया भट्ट भी और सिंगर्स की तरह फिल्म में गाना गा चुकी हैं। उन्होंने ए आर रहमान के साथ गायिकी की शुरुआत की थी। 

Source:Alia Bhatt/Insta

परिणीति चोपड़ा बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं। हाल ही में पंजाबी गाना 'तू झूम' गाया था। इससे पहले भी वो गाने गा चुकी हैं।

Source:Parineeti Chopra/Insta

आयुष्मान खुराना जितने अच्छे एक्टर हैं। उतने ही अच्छे गायक भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों के गानों में अपनी बेहतरीन आवाज दी है।

Source:Ayushmann Khurrana/Insta

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक्टिंग के अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने गायिकी का सिलसिला 'रंग बरसे' से शुरू किया था।

Source:Amitabh Bachchan/Insta

माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वो एक्टर, डांसर और सिंगर भी हैं। उन्होंने 'देवदास' में 'काहे छेड़ मोहे' गाने को गाया है।

Source:Madhuridixit/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें