Feb 18, 2023Vivek Yadav
Source:@imouniroy/Insta
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनैल ईरानी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए।
Source:@imouniroy/Insta
पार्टी में शाहरुख खान, एकता कपूर और रोनित रॉय जैसे स्टार नजर आए।
Source:@ravikishann/Insta
शाहरुख खान इस पार्टी में ब्लैक फॉर्मल सूट में पहुंचे, जिसमें वो बेहद ही हैंडसम लग रहे थे।
Source:@imouniroy/Insta
एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ रिसेप्शन पार्टी में पोज देती हुई नजर आईं। स्मृति ईरानी के मौनी रॉय काफी करीब हैं। मौनी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो का हिस्सा थीं।
Source:@imouniroy/Insta
स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन पार्टी में रवि किशन संग रोनित रॉय भी शामिल हुए।
Source:@ronitboseroy/Insta
प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने पिता और सुपरस्टार एक्टर जीतेंद्र के साथ पहुंची। एकता और स्मृति ईरानी के बीच दोस्ती काफी गहरी है।
Source:@ektarkapoor/Insta