Smriti Irani की बेटी के रिसेप्शन में जमा रंग, शाहरुख खान समेत पहुंचे ये सितारे

Feb 18, 2023Vivek Yadav

Source:@imouniroy/Insta

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनैल ईरानी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए।

Source:@imouniroy/Insta

पार्टी में शाहरुख खान, एकता कपूर और रोनित रॉय जैसे स्टार नजर आए।

Source:@ravikishann/Insta

शाहरुख खान इस पार्टी में ब्लैक फॉर्मल सूट में पहुंचे, जिसमें वो बेहद ही हैंडसम लग रहे थे।

Source:@imouniroy/Insta

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ रिसेप्शन पार्टी में पोज देती हुई नजर आईं। स्मृति ईरानी के मौनी रॉय काफी करीब हैं। मौनी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो का हिस्सा थीं।

Source:@imouniroy/Insta

स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन पार्टी में रवि किशन संग रोनित रॉय भी शामिल हुए।

Source:@ronitboseroy/Insta

प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने पिता और सुपरस्टार एक्टर जीतेंद्र के साथ पहुंची। एकता और स्मृति ईरानी के बीच दोस्ती काफी गहरी है।

Source:@ektarkapoor/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें