तलाकशुदा से शादी करने वाली बॉलीवुड हसीनाएं

Source:@theshilpashetty/Insta

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं। राद कुंद्रा ने शिल्पा के लिए अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा को तलाक दिया था।

Source:@theshilpashetty/Insta

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने भी एक तलाकशुदा मर्द से शादी की है। उन्होंने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई।

Source:@ranimukherjeeeofficial/Insta

लारा दत्ता

मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति संग शादी रचाई। महेश भूपति की पहली पत्नी का नाम श्वेता जयशंकर था।

Source:@larabhupathi/Insta

करीना कपूर

बेबो यानी करीना कपूर ने भी एक तलाकशुदा को अपना जीवनसाथी चुना है। सैफ की पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह है जिनसे तलाक के बाद उन्होंने करीना संग सात फेरे लिए।

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की है। अनिल एक तलाकशुदा हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम नताशा है।

Source:@officialraveenatandon/Insta

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी। करिश्मा संजय की दूसरी पत्नी थीं।

Source:@therealkarismakapoor/Insta