इंडो-वेस्टर्न को-ऑर्ड्स ड्रेस में बॉलीवुड हसीनाएं

Source:@lakshmilehr/Insta

भूमि पेडनेकर

भूमि का ये इंडो-वेस्टर्न लुक कमाल का है। उन्होंने धोती स्टाइल स्कर्ट को ब्रॉन्ज टोन्ड ब्रालेट और मल्टी कलर जैकेट के साथ पेयर किया है।

Source:@bhumipednekar/Insta

आलिया भट्ट

आलिाया भट्ट इस आईवरी को-ऑर्ड ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। 

Source:@lakshmilehr/Insta

शनाया कपूर 

ऑफ व्हाइट चिकनकारी को-ऑर्ड सेट में शनाया का ये लुक आपकी धड़कनें बढ़ा सकता है।

Source:@shanayakapoor02/Insta

तारा सुतारिया

इंडो वेस्टर्न ब्रालेट स्कर्ट सेट में तारा सुतारिया हसीन लग रही हैं। इसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Source:@tarasutaria/Insta

सारा अली खान

सारा अली खान चेक्ड को-ऑर्ड ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। स्मोकी मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@lakshmilehr/Insta

माधुरी दीक्षित

धक धक गर्ल माधुरी फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे उन्होंने क्रॉप टॉप और जैकेट के साथ स्टाइल अप किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta