Feb 03, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फिल्मों के साथ ही सोशल मीडया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर देखने के लिए मिलता है कि वो ट्रेंड्स को भी फॉलो करती हैं।
Source: Celebs/insta
इसी बीच अब कुछ हसीनाओं ने #MeAt21 ट्रेंड में हिस्सा लिया है। इंस्टाग्राम पर अपनी 21 साल की उम्र वाली फोटो को शेयर किया है। इसमें करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं।
Source: Still from Om Shanti Om
काजोल ने अपनी 21 साल की उम्र वाली फोटो शेयर की है। इसमें उनकी मासूमियत को देखा जा सकता है। फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमने अच्छे से किया। #MeAte21'
Source: Kajol/Insta
प्रियंका चोपड़ा ने #MeAte21 ट्रेंड में हिस्सा लिया। देसी गर्ल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनसीन फोटो शेयर कर पुराने दिनों की यादों को ताजा किया है। फोटो को शेयर कर लिखा, 'चलो देखते हैं आप 21 में कैसे दिखते थे।'
Source: Priyanka Chopra/Insta
इस लिस्ट में रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी #MeAte21 ट्रेंड में हिस्सा लिया और 21 साल की उम्र वाली तस्वीर शेयर की है।
Source: Raveena Tandon/Insta
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। उन्होंने फिल्म 'अशोका' की फोटो शेयर की है।
Source: Kareena Kapoor/Insta
दीपिका पादुकोण ने भी अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। उन्होंने फिल्म 'ओम शांति ओम' की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें उनका क्लासिकल लुक देखा जा सकता है।
Source: Still from Om Shanti Om
अनुष्का शर्मा भी #MeAte21 ट्रेंड का हिस्सा रहीं। उन्होंने भी पुराने दिनों को याद कर 21 साल की उम्र वाली फोटो को शेयर की है।
Source: Social Media
जिंदा हैं पूनम पांडेय, इस वैक्सीन की जागरुकता के लिए फैलाई अपनी मौत की अफवाह