आइटम नंबर से तहलका मचाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस

Image: Instagram

ऐश्वर्या राय बच्चनफिल्म बंटी और बबली में ऐश्वर्या ने कजरारे कजरारे आइटम नंबर किया था। 

Image: Instagram

प्रियंका चोपड़ाप्रियंका ने फिल्म रामलीला में आइटम नंबर से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका मुख्य भूमिका में दिखे थे।

Image: Instagram

सनी लियोनीशाहरुख खान की फिल्म रईस में सनी लियोनी आइटम नंबर लैला मैं लैला में नज़र आई थीं।

Image: Instagram

दीपिका पादुकोणखूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण दम मारो दम में आइटम नंबर करते दिखी थीं।

Image: Instagram

माधुरी दीक्षिमाधुरी दीक्षिका ने फिल्म ये जवानी है दिवानी में आइटम नंबर का जबरदस्त तड़का लगाया था।

Image: Instagram

कैटरीना कैफफिल्म अग्निपथ में कैटरीना ने चिकनी चमेली से लोगों का दिल चुरा लिया था।

Image: Instagram

करीना कपूरएक्ट्रेस करीना कपूर सलमान खान की फिल्म दबंग 2 में आइटम सॉन्ग 'फेविकोल' करते दिखी थीं।

Image: Instagram

जैक्लीन फर्नांडिसजैक्लीन कई आइटम सॉन्ग में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने राधे में दिल दे दिया और बागी 2 में एक दो तीन आइटम नंबर किया है।

Video: Instagram

ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram