Feb 05, 2024

173 करोड़ के इस 'महल' में रहती हैं सोनम, देखें इनसाइड फोटोज

Sneha Patsariya

सोनम कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

वह अकसर ही महंगे आउटफिट से गाड़ी और घर तक अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखाती रहती हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने दिल्ली वाले घर की झलक दिखाई है।

Source: @sonamkapoor/instagram

उन्होंने अपने 173 करोड़ के घर की इनसाइड फोटोज भी शेयर की हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

एक्ट्रेस के आलीशान घर के अंदर की सजावट देखकर इस घर की तुलना महल से हो रही है।

Source: @sonamkapoor/instagram

एक्ट्रेस के घर के अंदर नंदी की मूर्ति रखी हुई है।

Source: @sonamkapoor/instagram

सोनम कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'एक लंच, जो हमारे मेहमानों को भारत की प्रचुरता के बारे में बताने के लिए आयोजित किया गया। हमारे मेहमानों के लिए देश की पेशकश को खूबसूरती से सजाने में मेरी मदद करने के लिए सिया, इरा, करण, रजनीत और मारुत का शुक्रिया।'

Source: @sonamkapoor/instagram

वहीं सोनम कपूर ने इन तस्वीरों में ब्लू जैकेट और मैचिंग स्कर्ट पहनी है।

Source: @sonamkapoor/instagram

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं श्रद्धा कपूर