Jan 24, 2024
सारा अली खान अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं।
Source: @saraalikhan95/instagram
बीते दिन जहां तमाम सेलेब्स भगवान राम की नगरी अयोध्या में पहुंचे थे तो वहीं सारा अली खान भोलेनाथ के दरबार में पहुंची हैं।
Source: @saraalikhan95/instagram
जिसकी कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
Source: @saraalikhan95/instagram
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूर वेरुल गांव में बने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सारा अली खान ने भोलेनाथ के दर्शन किए।
Source: instagram
यह पहली बार नहीं है जब सारा किसी मंदिर गई हों। एक्ट्रेस अकसर ही भगवान शंकर से जुड़े मंदिरों में जाती रहती हैं।
Source: instagram
बाबा भोलेनाथ के दर्शन की फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'जय भोलेनाथ।'
सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Source: instagram
सारा अली खान की तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
Source: @saraalikhan95/instagram
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म में देखा गया था।
Source: @saraalikhan95/instagram
कभी पैसों के लिए कॉफी शॉप में भी काम कर चुके हैं विक्रांत मैसी