Source:@saraalikhan95/Insta

हिमाचल के बर्फीली वादियों में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं सारा अली खान

Mar 14, 2023Author

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इस वक्त वेकेशन पर हैं।

सारा अली खान इस वक्त हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में छुट्टियों का आनंद लें रही हैं।

सारा अली खान बर्फीली वादियों के बीच पराठे और काफी का लुफ्त उठाती नजर आईं।

सारा अली खान ने अपने छुट्टियों की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है।

एक्ट्रेस ने कैफ्शन में लिखा है कि, 'पर्वतों में पराठे, जन्नत इन पहाड़, चलती रहे कॉफी के सहारे'

नदी किनारे पत्थर पर बैठी सारा मौसम का आनंद लेते हुए इस खास पल को अपने यादों में कैद कर रही हैं।