Jan 30, 2024

कृति खरबंदा या पुलकित सम्राट, जानिए कौन है ज्यादा अमीर

Sneha Patsariya

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

दोनों को अकसर साथ में स्पॉट किया जाता है।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित और कृति ने सगाई कर ली है। ऐसे में हम आपको दोनों की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

कृति ने इमरान हाशनी के साथ रीबूट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 41 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 80 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

इसके अलावा वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा हैं।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

वहीं पुलकित की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) है।

Source: @kriti.kharbanda/instagram

मेकअप में ही हो अंतिम संस्कार, इन एक्टर्स की थी आखिरी ख्वाहिश