May 28, 2024

अरबपति हैं गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला, जानिए नेटवर्थ

Sneha Patsariya

दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सावि' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

Source: @divyakhossla/instagram

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इससे पहले दिव्या कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और वह टी सीरीज मालिक है और लग्जरी लाइफ जीती हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, दिव्या खोसला की अपनी प्रॉपर्टी 206 करोड़ के आस-पास है।

दिव्या फिल्म प्रोड्यूसर हैं, इसके अलावा निर्देशन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं।

दिव्या हर महीने करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।

दिव्या खोसला साल 1997 में आए फाल्गुनी पाठक के गाने 'आयो रामा' में पहली बार नजर आई थीं।

वह 'यारियां 2', 'सत्यमेव जयते 2', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

आज भी राज है इन सेलेब्स के तलाक की वजह, इनके इस डिसीजन से चौंक गए थे लोग