Mar 30, 2024

20 करोड़ का नेकलेस, 3 दशक पुरानी साड़ी आलिया भट्ट ने बिखेरा जलबा

Sneha Patsariya

आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

Source: @aliaabhatt/instagram

इन दिनों एक्ट्रेस सलाम बॉम्बे फाउंडेशन की पहल 'होप गाला' के इवेंट के लिए लंदन में हैं।

जहां से वह अपनी बेहतरीन फोटोज शेयर कर रही हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

पहले आलिया को वाइन कलर के गाउन में देखा गया तो वहीं बाद में वे आईवरी साड़ी पहने नजर आईं।

तस्वीरों में एक्ट्रेस का नेकलेस और उनकी साड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

पहली तस्वीरे में आलिया ने वाइन कलर के स्ट्रैपी गाउन के साथ डायमंड-नीलम नेकलेस और मैचिंग रिंग पहनी हैं, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है।

वहीं दूसरे लुक में एक्ट्रेस ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसको 30 साल पहले 3500 घंटों में बनाया गया था।

Source: @aliaabhatt/instagram

कितनी पढ़ी लिखी हैं राजघराने से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी