Jan 30, 2024

कोई सिखा रहा योग तो कोई चलाता है रेस्त्रां, विदेश में क्या कर रहे फ्लॉप एक्टर्स

Suneet Kumar Singh

बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। इस इंडस्ट्री ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। वहीं कई कलाकार ऐसे भी रहे जो बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए।

इनमें से कई ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि देश ही छोड़ दिया है। आइए जानें उन एक्टर्स के नाम जो फ्लॉप करियर के बाद विदेश में जाकर सेटल हो गए।

साहिल खान

स्टाइल जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुके साहिल खान का करियर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। फिल्मी करियर डूबने के बाद साहिल अमेरिका चले गए और वहीं जिम ट्रेनर बन चुके हैं।

जुगल हंसराज

जुगल हंसराज अब भारत से दूर अमेरिका में जा बसे हैं। जैस्मीन ढिल्लों से शादी कर वह देश छोड़ चले गए।

नकुल कपूर

तुमसे अच्छा कौन है से चर्चित होने वाले नकुल कपूर अब कनाडा में सेटल हो चुके हैं। वहां पर वह योगा टीचर हैं औऱ लोगों को योग सिखाते हैं।

मयूर राज वर्मा

70 और 80 के दशक में एक्टर मयूर राज वर्मा को ‘यंग अमिताभ’ कहा जाता था। मयूर भी फिल्मी दुनिया से दूर अमेरिका में रहे रहे हैं। वहां वह अपना रेस्टोरेंट बिजनेस चलाते हैं।

पूरब कोहली

पूरब कोहली भी अपनी फैमिली के साथ अब लंदन में रहते हैं।

आर्यन वैद्य

आर्यन वैद भी अब अमेरिका में रहते हैं। आर्यन ने साल 2008 में यूएस-बेस्ड फोटोग्राफर एलेक्जेंड्रा से शादी की और वहीं सेटल हो गए।

कृति खरबंदा या पुलकित सम्राट, जानिए कौन है ज्यादा अमीर